प्रदेश : वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा में अब अपने साथ ले जा सकेंगे सहायक, सरकार ने दी राहत... - Nidar India

प्रदेश : वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा में अब अपने साथ ले जा सकेंगे सहायक, सरकार ने दी राहत…

जयपुरNidarindia.com प्रदेश में चल रही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के नियमों में गहलोत सरकार ने थोड़ी राहत प्रदान की है।

अब इस यात्रा में जाने वाले वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 70 वर्ष है वो अपने साथ एक सहायक को ले सकते हैं, इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के दिव्यांगजन को भी अपने साथ सहायक ले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। साथ ही इस योजना के बजट में भी इजाफा किया गया है।

इसका बजट 13 से बजाकर 30 करोड़ कर दिया गया है। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में इस योजना के लिए 13 करोड़ से बजट बढ़ाकर 30 करोड़ किया है। वहीं यात्रियों की संख्या को भी 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए 2011 की जनसंख्या के आधार पर जिलों के लिए अनुपातिक कोटा निर्धारित किया गया है।

एक दर्जन से ज्यादा स्थलों का भ्रमण…

इस यात्रा में एक दर्जन से ज्यादा तीर्थस्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। देवस्थान मंत्री ने कहा कि समिति का सुझाव था कि प्रदेश के वृद्धाश्रमों से भी बुजुर्गों को यात्रा में शामिल किया जाए। पति और पत्नी में से किसी एक के आवेदन करने पर दोनों को पात्र माना जाए। साथ ही दिव्यांग बुजुर्गों को भी सहायक के साथ यात्रा को अनुमति मिले। मंत्री ने सभी सुझावों को मानते हुए अधिकारियों को इन्हें शामिल करने के निर्देश दिए।

जून से शुरू होंगे आवेदन…

मंत्री रावत ने कहा कि सितम्बर-अक्टूबर से शुरू होने वाली यात्रा जून माह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने और सितंबर माह से यात्रा शुरू करना प्रस्तावित है। यात्रा में पहली बार 20 हजार यात्रियों को देशभर के तीर्थ स्थलों तक ले जाया जाएगा। इनमें से 18 हजार यात्रियों को ट्रेन व 2 हजार यात्रियों को वायुयान के जरिए तीर्थ स्थल का भ्रमण करवाया जाएगा। जिन व्यक्तियों की आयु 1 अप्रैल, 2022 तक 60 वर्ष पूरी हो गई है या 1 अप्रैल 1962 से पहले जिनका जन्म हुआ है, वे व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। गौरतलब है कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना पड़ेगा। इसके अलावा आवेदक का जनाधार कार्ड भी बनवाना आवश्यक होगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *