बीकानेर : गर्मी में सितम ढा रही पानी की किल्लत, महंगे दामों में टैंकर खरीदने पर मजबूर लोगों में रोष - Nidar India

बीकानेर : गर्मी में सितम ढा रही पानी की किल्लत, महंगे दामों में टैंकर खरीदने पर मजबूर लोगों में रोष

बीकानेरNidarindia.com नहरबंदी के चलते अभी तक शहर में पेयजल किल्लत से निजात नहीं मिल पा रहा है। इस गर्मी में जलापूर्ति संकट सितम ढा रहा है।

लोगों को मजबूरन महंगे दामों में टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं, जिनके घर टेल पर है उनके लिए समस्या विकट है। हलांकि प्रशासन ने वार्डवार टैंकरों से पानी वितरित करने की व्यवस्था कर रखी है लेकिन कई महोल्लों में यह नाकाफी साबित हो रही है। आचार्यों की घाटी क्षेत्र में जोशी गली में रहने वाले इंद्र कुमार ने रोष जताते हुए कहा कि उनके यहां पर बीते कई दिनों से जलापूर्ति की सप्लाई हो ही नहीं रही है, इसके लिए कई बार कनिष्ठ अभियंता सहित अधिकारियों को शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

मजबूरन महंगे दामों में टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। जोशी का आरोप है कि उनकी गली में नत्थुसर गेट स्थिति टंकी से जलापूर्ति होती है, लेकिन विभागीय उदासीनता के चवलते पिछले लगभग दो साल से यह इररेगुलर है, वर्तमान में तो कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्र के वासियों ने बताया कि उनके यहां पानी का बिल भी आता है, उसको नियमित जमा भी करवा रहे हैं, लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *