

बीकानेरNidarindia.com जिला दवा विक्रता संघ के पूर्व अध्यक्ष रामलाल भादू की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को जिला उद्योग संघ परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर ड्रग कंट्रोलर राजस्थान अजय फाटक एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर के उप कुलसचिव डॉ. राजेश यादव ने रामलाल भादू के चित्र पुष्प अर्पित किए। बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ और आरआरबी फार्मेसी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में लगाए शिविर में 151 युनिट रक्त का संग्रहण पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने किया।
बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ के महासचिव सचिन गुप्ता ने बताया लोगों में रक्तदान के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। केमिस्ट एवं फार्मेसिस्ट सहित युवाओं, मातृशक्ति ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम में पूर्व सहायक औषधी नियंत्रक सुभाष मुटनेजा, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल सियाग, व्यापार उद्योग मंडल के संरक्षक अनंतवीर जैन, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया, बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ के महावीर पुरोहित व अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने भादू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
शिविर का उद्घाटन अजय फाटक ने वर्चुअल किया। दिनेश भादू ने आभार जताया।
