बीकानेरNidarindia.com तपती रेत और लू के थपेड़ों के बीच में लोगों को शीतल राहत मिल सके इसके लिए कई आस्थावान लोग शीतल जल, शिकंज, लस्सी, शर्बत सहित पेय पदार्थों का वितरण करते हैं।
गर्मी में लोगों को शीतलता का अहसास दिलाने के उद्देश्य से कोलकाता प्रवासी समाज सेवी नारायण भूतड़ा के सान्निध्य में लोक देवता बाबा रामदेवजी के पावन धाम रामदेवरा में राहगीरों को दही-दूध की शीतल शिकंजी वितरित की गई।
लोगों को रेलवे स्टेशन, बाजार, बस स्टैण्ड, रामदेव बाल भक्त मंडल धर्मशाला आदि में दही-दूध की शिकंजी पिलाई गई। इस दौरान किशन गोपाल पुरोहित(लड्डू महाराज), नारायण भूतड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राहगीरों, ग्रामीणों को शिकंजी पिलाई।
Post Views: 80