

बीकानेरNidarindia.com श्रीकोलायत के सरकारी महाविद्यालय में अब विद्यार्थियों को खेलने की सुविधा मिलेगी। ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी के प्रयास से श्रीकोलायत को दोहरी सौगात मिली है।
यहां सरकारी महाविद्यालय के खेल मैदान के लिए 8 बीघा तथा कन्या महाविद्यालय में खेल मैदान और कार्मिकों-शिक्षकों के आवासीय परिसर निर्माण के लिए 16 बीघा भूमि नि:शुल्क आवंटित की गई है।
मंत्री भाटी ने बताया कि सरकारी महाविद्यालयों में खेल मैदान बनने से विद्यार्थियों को खेलों में नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि खेल मैदान एवं आवास निर्माण का कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा।
भाटी ने बताया कि बीते तीन साल में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में पांच नए राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं। इनमें भूमि, भवन, क्रमोन्नति और अतिरिक्त संकाय शुरू करवाने जैसे ऐतिहासिक कार्य करवाए गए हैं। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
