रेलवे : अब दूर नहीं लगेगी ठाकुरजी की नगरी, बीकानेर से मथुरा के लिए चली ट्रेन, मिलेगी यात्रियों को सुविधा... - Nidar India

रेलवे : अब दूर नहीं लगेगी ठाकुरजी की नगरी, बीकानेर से मथुरा के लिए चली ट्रेन, मिलेगी यात्रियों को सुविधा…

बीकानेरNidarindia.com एक अर्से से बीकानेरवासियों को ठाकुरजी की नगरी ब्रज भूमि तक पहुंचने के लिए रेल सेवा का इंतजार था। यहां के लोगों के लिए ट्रेन से सीधे मथुरा, वृदांवन, गोवर्धन की यात्रा करना एक सपना सा बन गया था, बुधवार को लोगों का यह ख्वाब पूरा हो गया।

जयपुर-प्रयागराज ट्रेन का विस्तार बीकानेर तक होने के बाद बुधवार को यहां से इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ। हलांकि पहले दिन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है, जिसको केन्द्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, चूरू सांसद राहुल कस्वां, मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीकानेर स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म पर सुबह नौ बजे समारोह रखा गया।

इसमें चूरू सांसद मौजूद रहे, जबकि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल दिल्ली से वर्चुअल जुड़े। कार्यक्रम में राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला भी वर्चुअल जुड़कर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जागरुक नागरिकों, व्यापारियों, रेली सलाहकार सदस्यों और आस्थावान श्रद्धालुओं ने खुशी जाहिर की। ठाकुरजी के भक्तों ने ढोलक-झांझर बजाकर, सकीर्तन कर अपनी खुशी इजहार किया।

बढ़ेगी रेल सुविधाएं…

 


कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में बीकानेर में और रेल सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रयागराज ट्रेन के बीकानेर तक विस्तार की मांग उठ रही थी, जिसकी क्रियान्विति अब हो रही है, इससे निश्चित तौर बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुंनू सहित कई शहरों के वाशिंदों को इसका लाभ मिलेगा। शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यहां से बड़ी संख्या में आस्थावान लोग मथुरा-वृदांवन की यात्रा करते हैं, ऐसे में इस ट्रेन के शुरू होने से उनको सुविधा मिलेगी। काबिना मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से रेल फाटकों की समस्या का निस्तारण करावाने के लिए भी कहा।

वंदे भारत को लाने का करेंगे प्रयास : कस्वां


कार्यक्रम में चूरू सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से नापासर, श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर,लोहारू, चिडावा, झुंझुंनू, नवलगढ, सीकर व रींगस स्टेशनों के यात्रियों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह बदलता हुआ भारत है, अब वंदे भारत सरीखे ट्रेनें भी चल रही है। केन्द्र सरकार एलएचबी कोच लगा रही है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले समय में वंदे भारत ट्रेन को बीकानेर तक लेकर आए, इसके लिए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ मिलकर प्रयास किए जाएंगे।

यह हुए शामिल…

कार्यक्रम में अपर मंडल प्रबंधक एनके शर्मा, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना, वाणिज्य मंडल प्रबंधक सीमा बिश्नोई, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, मोहन सुराना; जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, रेल सलाहकार सदस्य नरेश मित्तल, सावन पारीक ने भागीदारी निभाई।

जगह-जगह हुआ स्वागत…

ट्रेन की रवानगी के समय लोगों ने चालक, गार्ड व टिकट निरीक्षकों का माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं बीकानेर के बाद के स्टेशनों पर जगह-जगह स्वागत का सिलसिला जारी रहा।

यह रहेगा शिड्यूल…

यह ट्रेन जयपुर पहुंचने के बाद अलवर, डीग, गोवर्धन, मथुरा, आगरा छावनी, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल पर भी ठहराव करेगी। ट्रेन संख्या 04708, जयपुर-बीकानेर उद्घाटन स्पेशल (वाया सीकर-फतेहपुर शेखावाटी-चूूरू) 26 मई को जयपुर से 12:40 बजे रवाना होकर 7:55 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन रींगस, सीकर, फतेहपुर, शेखावाटी, चूरू, रतनगढ, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 04703, जयपुर-बीकानेर स्पेशल  (वाया फतेहपुर शेखावाटी-चूरू) सप्ताह में 04 दिन, प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र व रविवार को 27 मई से 30 सितंबर तक जयपुर से 12:40 बजे रवाना होकर शाम 7:55 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04704, बीकानेर-जयपुर (वाया चूरू-फतेहपुर शेखावाटी) सप्ताह में 04 दिन प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र व रविवार को 27 मई से 30 सितंबर तक बीकानेर से 08:15 बजे रवाना होकर दोपहर 02:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में रींगस, सीकर, फतेहपुर, शेखावाटी, चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04705, जयपुर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर-चूरू) सप्ताह में 03 दिन, प्रत्येक सोम, गुरू व शनिवार को 28 मई से 01 अक्टूबर तक जयपुर से 12:40 बजे रवाना होकर रात 10:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04706, बीकानेर-जयपुर (वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर-चूरू) सप्ताह में 03 दिन प्रत्येक सोम, गुरू व शनिवार को 26 मई से 29 सितंबर तक बीकानेर से सुबह 05:00 बजे रवाना होकर दोपहर 02:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुंनू, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

नोट- (1) उपरोक्त स्पेशल ट्रेन जयपुर से जयपुर-प्रयागराज-जयपुर के मध्य अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार ही संचालित होगी।
(2) यह विस्तार बीकानेर-प्रयागराज-बीकानेर के मध्य एक ही ट्रेन संख्या से 01 अक्टूबर से नियमित किया जाएगा, तब तक यह ट्रेन बीकानेर-जयपुर-बीकानेर के मध्य स्पेशल के रूप में संचालित होगी।

इस तरह से होगी संचालित…

यह ट्रेन सप्ताह चार दिन वाया सीकर, फतेहपुर, शेखावटी,चूरू व सप्ताह में तीन दिन वाया सीकर,झुंझुंनू, लोहारू, सादुलपुर, चूरू संचालित होगी। इसमें फर्स्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय साधारण श्रेणी व पॉवरकार श्रेणी के कोच होंगे।

जागरुक नागरिक बोले…

सीनियर सिटीजन फोरम सदस्य और जागरुक नागरिक विनोद भटनागर सहित लोगों ने बीकानेर में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग उठाई है।

जागरुक नागरिकों को कहना है कि कोरोना काल में कुछ ट्रेनों के संचालन में फेरबदल किया गया था, जैसे बीकानेर से हावड़ा को रोजाना के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन, बीकानेर से गुवाहाटी को सप्ताह में दो दिन से एक दिन, सम्पर्क क्रान्ति को तीन दिन से दो दिन,कर दिया गया बीकानेर से कालका गाड़ी बंद कर दी गई समर स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा रही है, पहले जगन्नाथपुरी के रेक से हरिद्वार वाया चूरू,

दिल्ली होकर चलाईं जाती थी, दादर के रेक से सूरत उधना तक गाड़ी चलाई जाती थी, इन्हें पुन: शुरू किया जाए हावड़ा, गुवाहाटी ट्रेन को वाया चूरू सीकर रींगस होकर चलाईं जाए सकती है, इसके अलावा बीकानेर से मुम्बई तक एक दुरंतो एक्सप्रेस चलाई जाए, बीकानेर से दिल्ली तक एक इंटरसिटी चलाई जाए जो सुबह बीकानेर से रवाना होकर रात्रि में वापस आ जाए, जीटी एक्सप्रेस जो दिल्ली से चैन्नई के बीच चलती है उसे बीकानेर तक विस्तारित किया जाए जिससे बीकानेर का सीधा संबंध दिल्ली, हजऱत निज़ामुद्दीन, मथुरा आगरा ग्वालियर, झांसी और चैन्नई तक हो सकेगा, पूर्व में बीकानेर से उदयपुर ट्रेन थी उसको पुन: शुरू किया जाए।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *