प्रदेश : आंधी-तूफान के बाद गिरा पारा, कई शहरों में बिजली पोल गिरे, कहीं हल्की बौछारों से मौसम हुआ खुशनुमा... - Nidar India

प्रदेश : आंधी-तूफान के बाद गिरा पारा, कई शहरों में बिजली पोल गिरे, कहीं हल्की बौछारों से मौसम हुआ खुशनुमा…

जयपुरNidarindia.com प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच सोमवार शाम को आए आंधी-तूफान के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

कई शहरों में बारिश की हल्की बौछारों से ही मौसम खुशनुमा हो गया, वहीं तेज तूफान के चलते कई शहरों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लडख़ड़ा गई। ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल गिर गए। बीकानेर में भी शाम करीब सात बजे तेज आंधी के बाद बारिश की हल्की बौछरे हुई इसके बाद गर्म हवा से निजात मिला, रात तक मौसम खुशनुमा रहा। वहीं प्रदेश की राजधानी सहित अलवर, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, टोंक समेत कई जिलों में पेड़, टीनशेड, कच्चे घर और बिजली के पोल-ट्रांसफार्मर गिर गए। जयपुर शहर में कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे।

चूरू, बूंदी, समेत कई जगहों पर बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले गिरे, जिससे रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। दिन के तापमान में भी खासी गिरावट हुई है। लोगों को भीषण गर्मी-लू से काफी राहत मिली।

 

जयपुर में तेज हवाएं चलने से आसमान में धूल-मिट्टी छा गई। बनीपार्क स्थित माधोसिंह सर्किल, प्रताप नगर हल्दीघाटी मार्ग पर बिजली का पोल गिर गया, जबकि घाटगेट स्थित कोलियों की कोठी, राजापार्क, आदर्श नगर समेत कई जगह बड़े पेड़ टूटकर रोड पर गिर गए। प्रदेश के अधिकांश जिलों का तापमान नीचे गिर गया।

कोटा में हादासे की सूचना…

कोटा में देर शाम को आई तेज आंधी के कारण अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत होने और 5 लोग घायल होने की सूचनाएं भी आ रही है। घायलों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *