रेलवे : बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन इन दिनों में रहेगी रद्द, परिचालन कारणों से किया निर्णय... - Nidar India

रेलवे : बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन इन दिनों में रहेगी रद्द, परिचालन कारणों से किया निर्णय…

बीकानेरNidarindia.com दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से परिचालन कारणों से बिलासपुर-भगत की कोठी एवं बिलासपुर-बीकानेर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इस कारण रैक की कमी से भगत की कोठी-बिलासपुर एवं बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन भी रद्द रहेंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी 24,30,31मई और 06, 07, 13, 14, 20, एवं 21 जून को (09 ट्रिप) रद्द रहेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर 28 मई, 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23,एवं 25 जून को (09 ट्रिप) रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर 26,28 मई, 02, 04, 09, 11, 16, 18 और 23 जून को (09 ट्रिप) रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर 29,31 मई, 05, 07, 12, 14, 19, 21 और 26 जून को (09 ट्रिप) रद्द रहेगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *