बीकानेर : बजट घोषणाएं समय पर पूरी करने के निर्देश, कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक - Nidar India

बीकानेर : बजट घोषणाएं समय पर पूरी करने के निर्देश, कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक

बीकानेरnidarindia.com राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए प्रशासन भी तत्परता दिखा रहा है। सोमवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस संबंध में एक समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक घोषणा का माइल स्टोन निर्धारित किया जाए तथा यह सुनिश्चित करें कि इस अवधि में कार्य पूर्ण हो जाए।

उन्होंने कहा कि समयबद्ध क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इसके मद्देनजर घोषणा वार माइल स्टोन निर्धारित करते हुए यह तय किया जाए कि कार्य संबंधी एनआईटी, कार्यादेश, कार्य प्रारम्भ, प्रगति तथा कार्य पूर्णता समय पर हो। इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।

जिला कलक्टर ने जीएसएस निर्माण की धीमी गति को गंभीरता से लिया और इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरयूआईडीपी की ओर से किए जा रहे सीवरेज कनेक्शन तथा अमृत 2.0 के तहत डीपीआर की जानकारी ली। नगर निगम क्षेत्र के सर्किल एवं पार्कों को गोद देने और नाले कवर करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने नए खुलने वाले इंदिरा रसोई की स्थिति जानी और इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड के तहत आवेदन करवाने तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना के तहत वार्षिक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम, नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेक गोयल आदि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *