बीकानेर : पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दीक्षांत परेड समारोह आयोजित - Nidar India

बीकानेर : पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दीक्षांत परेड समारोह आयोजित

बीकानेरnidarindia.com पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कॉन्स्टेबल बेसिक प्रशिक्षण में शामिल 305 प्रशिक्षणार्थियों (125 पुरूष और 180 महिला कांस्टेबल) का दीक्षांत परेड समारोह सोमवार को संस्थान के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया।

इस मौके पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आवासन ए. पौन्नुचामी ने परेड की सलामी ली। प्रशिक्षण में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को इस दौरान सम्मानित किया गया। पौन्नुचामी ने कहा कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को निष्ठा पूर्वक निभाने के साथ-साथ स्वास्थ्य और पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के कमांडेंट गणेश नाथ सिद्ध ने बताया कि कांस्टेबल बेसिक प्रशिक्षण के साथ-साथ हेड कांस्टेबल पद की पदोन्नति संवर्ग पीसीसी ,बीकानेर रेंज के कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल स्तर के पुलिस कर्मियों के लिए रिफ्रेशर कोर्स तथा जोधपुर एवं बीकानेर रेंज के पुलिस कर्मियों के लिए ऑनलाइन विशिष्ठ कोर्स इस संस्थान की ओर से आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने नव प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, बीएसएफ के उप महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, पीएमडीएस कमांडेंट प्रताप सिंह डूडी सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *