बीकानेरnidarindia.com अब्दुल जब्बार तंवर का निधन बीते दिनों हो गया। उनकी स्मृति में प्रज्ञालय संस्थान की ओर से एक सभा 22 मई को नागरी भंडार में रखी गई है;
प्रज्ञालय के राजेश रंगा एवं बीकानेर साहित्य संस्कृति कला संगम के कासिम बीकानेरी ने बताया कि इस स्मृति सभा में वरिष्ठ कवि सरदार अली पड़िहार एवं कवि कथाकार कमल रंगा का सानिध्य रहेगा एवं संचालन शायर कासिम बीकानेरी का होगा।
कासिम एवं रंगा ने बताया कि कीर्तिशेष जब्बार बीकाणवी की काव्य पुस्तक ष्इस सदी के लोगष् काफी चर्चित रही। आपकी कविताएं अपने अलग अंदाज की थीए साथ ही उन्हें प्रस्तुत करने का भी उनका अपना एक जुदा अंदाज था।
Post Views: 65