पहाड़ी भागों में गहराया जलसंकट - Nidar India

पहाड़ी भागों में गहराया जलसंकट

प्रतापगढ़ जिले में इन दिनों जलसंकट काफी गहराने लगा है। हालात यह है कि पहाड़ी इलाकों में सबसे अधिक पानी की समस्या है। ऐसे में ग्रामीणों को सबसे पहले पानी का जुगाड़ करना पड़ता है।
पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपल्दा के ग्राम खरवाड़ा में हालात काफी विकट हो गए है।
यहां ग्रामीणों को अपने बच्चों के साथ गधों पर पानी लाना पड़ रहा है। यहां खरवाड़ा गांव में वृद्धा कंकुड़ी पत्नी गोतिया मीणा को दिन उगने से पहले ही पानी कीा जुगाड़ करना पड़ता है। उसने बताया कि एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक ऊंचाई वाले स्थान पर पानी लाना पड़ता है। इसके लिए गधे पर ट्यूब में पानी भरकर लाना पड़ता है।
उसके साथ बच्चों को भी सिर पर मटके रखकर पानी लाना पड़ता है। तब कहीं जाकर परिवार औश्र मवेशियों के लिए पानी का जुगाड़ होता है। यह पूरा इलाका जंगल का क्षेत्र है। जंगल में होकर गुजरना पड़ता है। पानी की समस्या के संबंध में उसने कई बार जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों को बताया। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *