हर व्यक्ति चाहता है कि उसके ऊपर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे और उसके घर में कभी धन की कमी ना हो। वहीं लोग अपने संचित धन और कीमती चीजों को सुरक्षित रखने के लिए तिजोरी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यदि खूब मेहनत करने के बावजूद आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो इसके पीछे तिजोरी का वास्तु दोष भी हो सकता है। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि तिजोरी को सही स्थान पर रखा जाए तो व्यक्ति के जीवन में समृद्धि बनी रहती है। तो आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी को कहां रखना शुभ होता है…
वास्तु शास्त्र के मुताबिक तिजोरी को उस कमरे में रखना चाहिए जहां एक ही दरवाजा हो जो दो किवाड़ों वाला हो।
2. जिस कमरे के दरवाजे का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ खुलता है उस कमरे को वास्तु अनुसार तिजोरी रखने का शुभ स्थान माना जाता है।
3. इस बात का ध्यान रखें कि तिजोरी को हमेशा दक्षिण दीवार से कम से कम एक इंच आगे की तरफ रखना चाहिए। वहीं वास्तु शास्त्र कहता है कि तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ और इसके पीछे का भाग दक्षिण दिशा की तरफ होना बहुत शुभ होता है।