बॉलीवुड की लोलो भले अब फिल्मों से दूर हैं।बता दे कि अपने जमाने में अभिनेत्री बाॅलीवुड की टॅाप एक्ट्रेस के लिस्ट में आया करती थी। उनको एक बार देखने के लिए फैंस काफी बेताब रहते थे। लेकिन अभिनेत्री ने अपनी शादी के बाद ही बाॅलीवुड को अलविदा कह दिया था। लेकिन अभिनेत्री की आज भी फैन फॉलोइंग काफी शानदार हैं। अभिनेत्री आज भी अपने फैंस के दिलो पर राज किया करती हैं।
करिश्मा कपूर ने 17 साल की उम्र में फिल्म ‘प्रेमक़ैदी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद अभिनेत्री ने कभी पीछें मुड़ कर नहीं देखा। वह एक के बाद एक कई हिट फिल्में देते गई। करिश्मा ने राजा हिन्दुस्तानी, जानवर, दिल तो पागल है, अनाड़ी, राज बाबू, हां मैंने भी प्यार किया है जैसे फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग की और लोगों के दिलों पर राज किया हैं।
बता दे कि एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान करिश्मा ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होने फिल्म कृष्णा के गाने ‘झांझरिया’ (jhanjharia) के शूटिंग के दौरान 30 बार ड्रेस बदली थी। बता दे कि आज भी फिल्म कृष्णा का एक गाना ‘झांझरिया’ हर शादी या पार्टियों में आपको सुनने के लिए मिल ही जाता है।
Post Views: 64