

हिंदू धर्म में धन की देवी मां लक्ष्मी को माना जाता है। कहते हैं जिन लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है उनके जीवन में सुख-सुविधाओं की कभी कमी नहीं होती। शास्त्रों में भी बताया गया है कि मनुष्य को धन और अन्न देवी लक्ष्मी की कृपा से ही प्राप्त होता है। इसलिए लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। आज यहां हम मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें सुबह के समय करने से खूब धन-दौलत प्राप्त होने के आसार रहते हैं।
ज्योतिषीय उपायों के अनुसार सुबह स्नान करके तुलसी के पौधे को जल जरूर चढ़ाएं। क्योंकि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। मान्यता है तुलसी के पौधे को जल चढ़ाने से सुख-समृद्धि आती है। तुलसी में जल चढ़ाते समय भगवान विष्णु के इस मंत्र का जाप जरूर करें- ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’।
-सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ा सा सिंदूर और फूल डालकर उगते हुए सूर्य को ये जल अर्पित करें। मान्यता है ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही व्यक्ति हमेशा स्वस्थ और निरोग रहता है।
