अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा हज यात्रा पर जाने वाले सरगुजा के हाजियों को रायपुर से आई टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कोरोना महामारी के बाद इस वर्ष जाने वाले हाजियों को कायदा, कानून, शर्तों तथा नियमों की पूरी जानकारी दी गई। हज में निर्धारित प्रकियाओं और धार्मिक विधानों की पूरी जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया।
उन्हें बीमारी, दुर्घटनाओं और धोखाधड़ी से सतर्क रहने की तथा सावधानियां बरतने की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत द्वारा किया गया तथा समापन विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदितयेशवर शरण सिंहदेव द्वारा किया गया ।
Post Views: 60