5 क्रिकेटर जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ओपनिंग कर चौंकाया - Nidar India

5 क्रिकेटर जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ओपनिंग कर चौंकाया

क्रिकेट में आए दिन कोई ना कई बड़े रिकॉर्ड बनते रहते हैं। बल्लेबाज और गेंदबाज अपने प्रदर्शन से सभी को दिल जीतत हैं और कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम करते हैं। कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड होते हैं जो हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं। अब आपने कभी ऐसा नहीं सुना होगा कि कोई क्रिकेटर ऐसा भी है जो पहले बैटिंग भी करे और पहला ओवर भी फेंके। कई ऐसे क्रिकेटर है जिन्होंने ये काम किया है और वो भी इंटरनेशल मैचों में। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने पहले ओवर भी किया और बल्लेबाजी में ओपनिंग भी की।
हफीज ने एक ऑलराउंडर के रूप में पाकिस्तानी क्रिकेट में बहुत योगदान दिया। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंस में वो हमेशा अव्वल खिलाड़ी रहे। हफीज ने एक बार नहीं जबकि कई बार टेस्ट और वनडे में ओपनिंग बल्लेबाजी भी की और गेंदबाजी भी की। एक स्पिन गेंदबाज के रूप में उन्हें पहला ओवर कराने का मौका कई बार मिला। बैटिंग में भी वो जबरदस्त रहे तो ओपनिंग करने का मौका भी मिल गया। हफीज ने 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी-20 इंटरनेशल मुकाबले अभी तक अपने देश के लिए खेले हैं।
Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *