18 अक्टूबर से मिलेगी यात्रियों को राहत
बीकानेरNidarindia.com लंबी दूरी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन कई ट्रेनों में अस्थायी रूप से कोच की बढ़ोतरी करता है। ताकि यात्रियों आरक्षण की सुविधा मिल सके। बीकानेर से चलकर सियालदा जाने और आने वाली ट्रेन में थर्ड एसी के एक कोच की अस्थायी रूप से बढ़ोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 12259/12260 सियालदाह-बीकानेर एक्सप्रेस में सियालदाह से 18 अक्टूबर से 30 नवंबर तक और बीकानेर से 20 अक्टूबर से 04 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
नावां स्टेशन पर ठहरेगी यह ट्रेन…
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने श्रीगंगानगर.कोटा और झालावाड़-श्रीगंगानगर ट्रेन का नावां शहर स्टेशन पर ठहराव दे रहा है। इसमें कोटा-श्रीगंगानगर. सुपरफास्ट (सप्ताह में 04 दिन) और झालावा? सिटी-श्रीगंगानगर(सप्ताह में 03 दिन) प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक नावां सिटी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 22982, श्रीगंगानगर-कोटा 14 सितंबर से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी और नावां सिटी स्टेशन पर 03.26 बजे आएगी और 03.28 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर 15 सितंबर को कोटा से रवाना होगी। वह नावां सिटी स्टेशन पर रात 11:14 बजे आएगी और 11:16 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 22997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर सप्ताह में 03 दिन है। यह 14 सितंबर से झालावाड़ सिटी से रवाना होगी, वह नावां सिटी स्टेशन पर रात 11:14 बजे आएगी और11:16 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी (सप्ताह में 03 दिन) जो 16 सितंबर से श्रीगंगानगर से रवाना होगी। वह नावां सिटी स्टेशन पर 03.26 बजे आएगी और 03.28 बजे प्रस्थान करेगी।