मामला दर्ज, बज्जू थाना क्षेत्र का मामला
बीकानेर Nidarindia.com सिंचाई पानी की बारी, पानी चोरी, वितरिका क्षतिग्रस्त करने सरीखे मामले बढ़ते जा रहे हैं। बारिश के अभाव में किसानों की फसलें चौपट हो रही है। ऐसे में जो नहरी पानी पर निर्भर है, उनके सामने संकट खड़ा हो गया है। यही वजह है कि आए दिन पानी को लेकर बवाल है। ताजा मामला बज्जू थाना क्षेत्र का सामने आया है। जहां पर परिवादी देवड़ों की ढाणी निवासी कानाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उसका आरोप है कि नगरासर वितरिका के शुरुआत पर 200 मीटर पर एक पानी की नाल राज्य सरकार ने स्वीकृत कर रखी है, जो पांच साल पहले इंद्रसिंह, नरपसिंह, भादरसिंह, इंद्रसिंह की पत् नी, निवासी देवड़ा ढाणी ने बंद कर दी। इसके बाद परिवादी ने राज्य सरकार से इसी वितरिका पर 900 मीटर पर खेत में पानी लगाने के लिए स्वीकृत कराई थी, जिसका हम लगातार राजस्व भी भरते आ रहे है। ऐसे में इस स्वीकृत नाल से परिवादी के खेत में 36 घंटे पानी की बारी भी स्वीकृत है।
आरोप है कि 9 सितंबर को परिवादी के खेत में पानी की बारी थी जिसका उन्होंने 10 घंटा पानी की बारी लगाई कि इसी बीच आरोपियों ने परिवादी के खेत का पानी बीच में ही तोड़ लिया। साथ ही परिवादी के साथ मारपीट की,जाति सूचक गालियां निकाली। बीचबचाव करने आए विशालसिंह के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच वृताअधिकारी वृत कोलायत अरविन्द कुमार को सौंपी है।