बीकानेरNidarindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की ओर से आज सुबह 10 बजे से शिक्षा निदेशालय में धरना दिया जाएगा। मांग पत्रों पर कार्यवाई नहीं होने के कारण संगठन के पदाधिकारियों में रोष है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कमल आचार्य ने बताया कि इसको लेकर पूर्व में 05 सितंबर को शिक्षा निदेशक को नोटिस दिया गया था।




इसमें स्पष्ट कर दिया गया था कि 11 सितम्बर तक कार्रवाई कर संघ को सूचित करने के लिए भी आग्रह किया गया था, लेकिन अभी तक किसी तरह की सूचना नहीं मिली। ऐसे में अब सविनय अवज्ञा आन्दोलन शुरू किया जाएगा। इसके तहत प्रथम चरण में मंगलवार को मजबूर होकर एक दिवसीय धरना शिक्षा निदेशालय परिसर के कर्मचारी मैदान में दिया जा रहा है।
इन मांगों को लेकर खफा…
कर्मचारी संगठन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, सहायक कर्मचारी से कनिष्ठ सहायक) की रिव्यू एवं नियमित डीपीसी 2023-24 कराने के संबंध में (राजस्थान लोक सेवा आयोग से 1986 में चयनित कनिष्ठ लिपिकों, दो या दो से अधिक सन्तान प्रकरणों एवं विभिन्न कारणों से वंचित रहे मामलों में।
पीईईओ एवं यूसीईईओ कार्यालयों में प्रशासनिक स्तर पर सुदृढ करने एवं सुचारू रूप से संचालन के लिए मंत्रालयिक संवर्ग के पदों का अतिरिक्त सृजन करने, क्रमोन्नत समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पद सृजन, स्वीकृत करने, शालाओं के कार्यरत मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारियों के लिए 5 दिवसीय कार्य सप्ताह घोषित करने, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का 11सूत्रीय पत्र 20 अप्रेल में की गई मांगों के सम्बन्ध, जीपीएस,

गैर सरकारी स्कूल प्रकोष्ठ, नियुक्ति प्रकोष्ठ, विभागीय जांच, गुणवता एवं नवाचार प्रकोष्ठ आदि के आदेशों को प्रत्याहरित करने, राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विद्या समीक्षा केन्द्र (वीएसके) की स्थापना शिक्षा निदेशालय परिसर बीकानेर में करने, दिवंगत दिनेश कुमार शर्मा वरिष्ठ सहायक राजकीय मा.वि. दांतिल कोठपुतली के आत्महत्या सम्बन्धी प्रकरण में आत्महत्या में संलग्नता,अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के आरोपियों की विभागीय जांच 16 सी.सी.ए. में करवाने सहित मांगें पूरी नहीं होने से रोष है।
