ऊब छठ आज मनाई जाएगी, रहेगी महिलाओं की भीड़
बीकानेरNidarindia.com परिवार में सुख-सृमद्धि और खुशहाली की कामना को लेकर आज महिलाएं ऊब छठ का उपवास करेगी। चंद्रोदय के बाद ही करेगी पारना। शाम ढलने के बाद नहीं बैठेगी। पर्व को देखते हुए शाम साढे 7 से रात 10:30बजे तक नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में पुरुषों का प्रवेश निषेध रहेगा। लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर लाल सेवग के अनुसार लक्ष्मीनाथजी मंदिर मे ऊभ-छठ का त्यौहार 04 सितम्बर और जन्माष्टमी 06 सितम्बर मनाई जाएगी।




उन्होंने बताया कि ऊभछठ के मेले में रियासत काल से चल रही परंपरा के अनुसार मंदिर परिसर में रात्रि को 7.30 बजे से चंद्रोदय(10.30 बजे)तक केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाता है।
Post Views: 128
