सुरक्षा सभा में तत्परता से कार्य करने के दिए निर्देश, बेरिक का किया अवलोकन, लगाए पौधे, देखें वीडिया…




बीकानेरNidarindia.com ओहो! तो यहां खाना बनता है। दिखाओ सब्जी में तेल कितना डाला है? अरे! यह क्या कर रहे हो,इतना ऑयल? मंगलवार को लालगढ़ स्थित रेलवे सुरक्षा बल की बेरिक के रसोईघर में जब महानिरीक्षक ज्योति कुमार सतीजा ने यह सवाल खड़े किए, तो रसोई बना रहा कार्मिक भी एक बारगी समझ नहीं पाया। असल में आज आरपीएफ के आईजी ज्योति कुमार बीकानेर में निरीक्षण के लिए आए थे। उन्होंने सुबह साढ़े नौ बजे लालगढ़ स्थित बेरिक में पैरेड की सलामी लेने के बाद पौधरोपण किया। फिर पूरे बेरिक का निरीक्षण किया। इस दौरान वो रसाईघर में पहुंच गए।
ऑयल करों सात किलो…
आरपीएफ आईजी ने बीकानेर मंडल के सुरक्षा आयुक्त और अन्य अधिकारियों से कहा कि यहां पर एक माह में खाना बनाने में अभी 15 किलो तेल खर्च हो रहा है, इसको कम करों और इसको सात किलो कर दो। ताकि सेहत बेहतर रहे।
सब्जी में लगाया छौंका
आईजी ने जवानों को फिटनेस का मंत्र देते हुए जवानों के लिए रसोईघर में बन रही सब्जी का पहले बारिकी से जायजा लिया, इसके बाद खुद ने सब्जी का छौंका लगाया, उसमें मसाले मिलाए। रसोई के बाहर दीवार पर लगे मीनू चार्ट को देखा, फिर भोजन बनाने वाले कर्मचारी से पूछा कि इस मीनू की जानकारी ली।

यात्री सुरक्षा ही प्राथमिकता है
निरीक्षण के दौराना पत्रकारों से बातचीत में आईजी ज्योति कुमार ने कहा कि वे अभी उत्तर पश्चिमी रेलवे जॉन में कई जगह पर दौरा कर रहे हैं। इसमें सबसे अहम यात्रियों की सुरक्षा। इस पर जोर दिया जा रहाहै। साथ ही जवानों को भी उत्साह और खुशी के साथ ड्यूटी कर ऐसा माहौल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां बात सुरक्षा की आती है। वहां आरपीएफ जीआरपी मिलकर संयुक्त रूप से अपनी ड्यूटी निर्वाह कर रहे हैं। बीकानेर मंडल पर निरीक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां पर बेरिक, पोस्ट का अवलोकन किया है। खासकर भोजन को लेकर निर्देश दिए है, कि कैसी डाइट लें जिससे सेहत एक स्वस्थ और चुस्त रहे।
सुरक्षा सभा को किया संबोधित…
लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक नम्बर प्लेटफार्म पर आरपीएफ के जवानों की सुरक्षा सभा आयोजित की गई। इसमें आईजी ज्योति कुमार ने जवानों की हौसलाफजाई की। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के लिए जरूरी है, स्वस्थ और तन्दुरुस्त रहे। खुश माहौल में कार्य करें। सबसे पहली प्राथमिकता रेलवे यात्रियों की सुरक्षा होना चाहिए। इस दौरान बीकानेर मंडल के सुरक्षा आयुक्त संजय पीसे, सहायक आयुक्त घनश्याम मीणा, लालगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी नवीन कुमार राई, निरीक्षक नीलू गोठवाल, कविता, राजबीर सिंह, मोहनदान सहित अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे।
गार्ड ऑफ ऑनर…
आरपीएफ महानिरीक्षक के सुबह लालगढ़ पहुंचने पर आरपीएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसका नेतृत्व आरपीएफ बीकानेर थाना प्रभारी विनोद कुमार जांगड़े किया। इसके बाद परिसर में पौध रोपण किया गया।
