केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर करेंगे प्रदर्शन, मांगो को लेकर है खफा

बीकानेरNidarindia.com रोडवेज कार्मिकों के आंदोलन का सातवां चरण सोमवार को होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रोडवेज कार्मिक अक्रोश जताते हुए कल ढोल बजाकर सरकार को जगाएंगे।रोडवेज संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में सोमवार को केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर ‘ढोल बजाओ सरकार को जगाओ विरोध’ प्रदर्शन किया जाएगा। मोर्चा संयोजक श्यामदीन ने रोष जताते हुए कहा कि यह कैसा लोकतंत्र है, जहां पर जुलाई से दो माह क्रमिक आंदोलनों के बाद भी सरकार अब तक नहीं चेती। सरकार किसी तरह की सुनवाई नहीं कर रही है। संयुक्त मोर्चा के गिरधारी लाल के अनुसार 11सूत्रीय मांग पत्र सरकार व रोडवेज को 07जुलाई को दे दिया था। वहीं 21अगस्त को श्रम कानूनों के अनुसार 05 सितंबर को एक दिन का चक्का जाम हड़ताल का नोटिस भी दे दिया गया है।

इन मांगों को लेकर खफा
रोडवेज को राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्रालय में समायोजित कर विभाग बनया जाए। जनहित में 2500बसों की खरीद की जाए। ओल्ड पेंशन स्कीम की विसंगतियों को दूर किया जाए। सरकार अनुदान समय पर दें। बकाया भुगतान करने का एक्शन प्लान बनाकर भुगतान करें। निरधारित समय पर वेतन,पेंशन देना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार अनुरूप अवकाश व छुट्टियों को लागू करने सहित मांगे है।






