क्राइम : नहर में सायफन लगाकर पानी चोरी, आधा दर्जन के खिलाफ दर्ज हुआ मामला... - Nidar India

क्राइम : नहर में सायफन लगाकर पानी चोरी, आधा दर्जन के खिलाफ दर्ज हुआ मामला…

बीकानेरNidarindia.com बिजली संकट के चलते एक तरफ किसान पानी की कमी से जूझ रहे है, तो दूसरी तरफ नहर से बारी के अनुसार मिलने वाले पानी पर भी लोग अनाधिकृत रूप से डाका डाल रहे हैं। ऐसा पानी चोरी का एक मामला इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पीबीडी प्रथम (प्रा.नि.14 वां खंड) बज्जू में सहायक अभियंता उपखंड प्रथम के पद पर कार्यरत बीकानेर के पजाबगिरान मोहल्ला निवासी वसीम अकरम पुत्र मोहम्मद असलम ने बज्जू थाने में दर्ज कराया है।

सहायक अभियंता ने पुलिस को बताया कि बागडसर रोही माइनर से 16 अगस्त की रात नूरे खान, बाबू खान, जमें खान, शेरबंद, काश्म खान, अममु खान ने बाडसर लिफ्ट के 3.5 किमी से 8.5 किमी के मध्य कई स्थानों पर अवैध रूप से सायफन लगाकर पानी की चोरी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

भाईचारे की बारियां है

सहायक अभियंता के अनुसार उपखंड प्रथम बुर्जी ९३१ के कार्यक्षेत्र में आ रही बागडसर जलोत्थान योजना से पृथ्वीराज का बेरा, ए-माईनर,र राणासर माइनर, बागानाडिया माइनर के काश्तकारों को आपस में बनाई गई भाईचारे की बारियों के अनुसार ही सिंचााई और पीने का पानी दिया जाता है। इसमें भी चोर साइफन लगाकर पानी चुरा लेते है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *