रोडवेज : तो कर देंगे चक्काजाम, अक्रोशित है कार्मिक, मंगलवार को करेंगे अर्द्धनग्न विरोध प्रदर्शन... - Nidar India

रोडवेज : तो कर देंगे चक्काजाम, अक्रोशित है कार्मिक, मंगलवार को करेंगे अर्द्धनग्न विरोध प्रदर्शन…

बीकानेरNidarindiar.com समय पर वेतन नहीं मिलता। पेंशन की तिथि भी निर्धारित नहीं है। प्रदेश के दर्जनों कार्मिकों का लाखों रुपए का बकाया परिलाभ कब मिलेगा, पता नहीं। ऐसे हालात में काम करना मुश्किल होता है। यह दर्द है राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में कार्यरत और सेवानिवृत कार्मिकों का।

अपने हक के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, इसके बावजूद सरकार इन्हें गंभीर नहीं मान रही है। इस बार इनका गुस्सा उफान मार रहा है, यही वजह है कि आने वाले आंदोलन के बाद यदि सरकार ने इनकी बात नहीं सुनी तो। पूरे प्रदेश में रोडवेज बसों का चक् का जाम करने की चेतावनी दी है। राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों का संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक एमएल यादव सहित अक्रोशित श्रमिक नेताओं ने साफतौर पर कह दिया है कि समय रहते सरकार चेत जाए, नहीं तो पांच सितंबर को 24 घंटें के लिए रोडवेज के पहिए थम जाएंगे। इसकी पूरी जिम्मेवारी राज्य सरकार की ही होगी।

बीकानेर में भी आक्रोश…
राज्य सरकार के खिलाफ बीकानेर के रोडवेज के श्रमिक नेताओं में भी आक्रोश है। बार-बार विरोध करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे सभी सेवानिवृत कर्मचारी खफा है। संगठन ने श्रमिक नेता गिरधारी लाल ने रोष जताते हुए कहा कि विरोध की अगली कड़ी में मंगलवार को केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर दोपहर में अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया जाएगा। इसको लेकर रणनीति तय की गई है।

आगे यह रहेगा आंदोलन…
-22 अगस्त को प्रदेशभर में दोपहर के समय सभी इकाइयों पर होगा अर्द्धनग्न विरोध प्रदर्श।
-25 अगस्त को प्रदेश स्तर पर जयपुर में स्टेच्यु सर्किल पर रोडवेज की सभी इकाइयां मानव श्रृंखलाएं आयोजित की जाएगी।
-28 अगस्त को दोपहर में जयपुर सहित प्रदेशभर में रोडवेज की सभी इकाइयों पर ढोल बजाओ-सरकार जगाओ का आयोजन किया जाएगा।
-1 सितंबर को सरकार नीतियों का पुतला दहन किया जाएगा।
-3 और 4 सितंबर तक जयपुर सहित प्रद्रेशभर में रोडवेज की सभी इकाइयों पर दिनरात के धरने दिए जाएंगे। साथ ही 4 सितंबर को रात 12 बजते ही यह आंदोलन प्रदेशव्यापी स्तर पर हड़ताल कर दी जाएगी।

दिवंगत श्रमिक नेता को श्रद्धांजलि…
एसोसिएशन की ओर से केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर बैठक के दौरान दिवंगत श्रमिक नेता जगतपाल धतरवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर रामेश्वर खीचड़,सीटू नेता मोहर सिंह एवं एटक के वरिष्ठ नेता रामेश्वर शर्मा, गिरधारी लाल सहित पदाधिकारियों ने संवेदना जताते हुए कर्मचारियों और संगठन के हित में किए गए कार्यो का स्मरण किया गया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *