बीकानेरNidarindia.com ‘नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की…हाथी दीजे घोड़ा, दीजे और दीजे पालकी…कन्हा के जन्म पर चोरों और जयकारें गूंज उठे। मौका था लालीमाई पार्क में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में नदोत्सव का। कथा वाचक पंडि़त प्रहलाद व्यास ने कई प्रसंगों की सप्रसंग व्याख्या की।
नंदोत्सव की धूम मची थी। कान्हा के जन्म के प्रसंग पर श्रद्धालुओं ने थालियां बजाकर बधाइयां दी। सजीव झांकी सभी को मंत्रमुग्द कर दिया। इस दौरान माखन मिश्री, टॉफियांं वितरण की। परिसर को रंगीन गुब्बारों से सजावट की गई। बच्चों को गिफ्ट बांटे। संगीतमय भागवत कथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
Post Views: 64