शिविर में कावडिय़ों के लिए चाय-नाश्ता और भोजन की सुविधा…
कोलकाताNidarindia.com महानगर में इन दिनों कावडिय़ों का मेला लगा है। आस्थावान श्रद्धालु दूर दराज से आकर कावड़ लेकर भगवान शंकर के जलाभिषेक कर रहे हैं। खासकर ताडक़ेश्वर महादेव के लिए जाने वाले कावडिय़ों की सेवा में भी बड़ी संख्या में सेवादार जुटे हैं।
श्री मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से हमरागाची में बीते दो माह से सेवा शिविर चला रहे है। इसमें श्रद्धालुओं को चाय-नाश्ता और भोजन की सुविधा दी जा रही है। सेवा कार्य में सजन सराफ ,बिमल केडिया जेठमल रंगा,अनिल जलान, बिनोद अग्रवाल,दिलीप सराफ सहित रामदेव बाल मंडल के सभी सदस्य भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
Post Views: 48