रेलवे : नए आए डीआरएम ने रनिंग रूम में परखी भोजन की गुणवत्ता, रतनगढ़-चूरू स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए कार्य प्रणाली सुधार के निर्देश - Nidar India

रेलवे : नए आए डीआरएम ने रनिंग रूम में परखी भोजन की गुणवत्ता, रतनगढ़-चूरू स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए कार्य प्रणाली सुधार के निर्देश

बीकानेरNidarindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के नए आए मंडल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार ने शनिवार को चूरू, रतनगढ़ सहित स्टेशनों का जायजा लिया। साथ ही रनिंग रूम में लोको पायलट व ट्रेन मैनेजरों के भोजन की गुणवत्ता परखी। डीआरएम ने रतनगढ़ और चूरू रेलवे स्टेशनो और बीकानेर-चूरू रेल मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन पर प्रस्तावित विकास कार्यों के प्लान को देखा।

वेटिंग हॉल, एसएस ऑफिस, बुकिंग ऑफिस इत्यादि का निरीक्षण कर इनके अमृत भारत स्टेशन योजना में विकसित किए जाने वाले प्लान का जायजा लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने चूरू में लोको पायलेट्स और ट्रेन मैनेजरों के विश्राम के लिए बनाए गए रनिंग रूम का अवलोकन कर वहां परोसे जाने वाले खाने को चखकर उसकी गुणवत्ता को परखा। उन्होंने अधिकारियों और सुपरवाइजरों को स्टेशन पर कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान चूरू के जनप्रतिनिधियों ने मंडल रेल प्रबंधक का स्वागत किया और उनके समक्ष सुझाव रखे।

मंडल रेल प्रबंधक ने बीकानेर- चूरू के पूरे रेल मार्ग का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। इस दौरान वरिष्ठ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(पावर)मनोज कुमार मीना , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद्र जेवलिया, मंडल इंजीनियर (दक्षिण) नीरज कुमार सहित मंडल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *