आफत की बारिश : रानी बाजार रेल फाटक पर निर्माणाधीन ब्रिज में भरा पानी, जगह-जगह दरिया बन गई सडक़े, नाले-नालियां मार रहे उफान - Nidar India

आफत की बारिश : रानी बाजार रेल फाटक पर निर्माणाधीन ब्रिज में भरा पानी, जगह-जगह दरिया बन गई सडक़े, नाले-नालियां मार रहे उफान

बीकानेरNidarindia.com बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस के बाद बुधवार को हुई तेज बारिश से लोगों को राहत मिली। वहीं दूसरी ओर कई लोगों के लिए आफत बन गई। नाले-नालियां ओवरफ्लो होकर बहने लगे। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
रानीबाजार अंडरब्रिज में भरा पानी

बारिश से शहर में सबसे बुरे हालात रानी बाजार रेलवे क्रॉसिंग और आस-पास देखने को मिले। यहां एक ओर अंडरब्रिज बन रहा है। नालियां बंद है क्योंकि यहां एक क्रॉस मिलान होने से सारा पानी सडक़ पर आ रहा था। उसे सुधारा जा रहा है। ऐसे में सारा पानी निर्माणाधीन अंडरब्रिज की ओर चला गया। पूरा आरयूबी पानी से भर गया।

क्रॉसिंग के दूसरी ओर अम्बेडकर सर्किल की तरफ लाइन के सहारे नाला बना है। यह नाला उफन आया। इसका पानी आस-पास की दुकानों, घरो मे जा घुसा। यहां रहने वाले लोगों का कहना है, इस नाले की सालों से सफाई ही नहीं हुई। चौतीना कुआं इलाके में वकीलों की गली में एक खंभा गिर गया। घर के ऊपर गिरे खंभे से कोई नुकसान होता उससे पहले ही स्थानीय बाशिंदों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन किया। लाइट बंद करवाई। आस-पास के इलाके में काफी देर बिजली बंद रही।

बारिश आते ही तरह सूरसागर से लेकर नगर निगम तक पानी भर गया। जूनागढ़ से फर्नीचर वाली गली तक खाई के सहारे भी जलभराव हो गया। गंगाशहर की चौपड़ा बाड़ी इलाके में सडक़ के दोनों ओर पानी जमा होने की सूचना है। इनके अलावा रेलवे स्टेशन डाक बंगले के आगे, मोहता सराय, ढोला मारू के पास भी पानी जमा होने के समाचार है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *