

बीकानेर Nidar India.com जिले के खाजूवाला में एक बार फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बीते माह गैंगरेप-मर्डर मामले के बाद अब फिर एक नाबालिग से दुष्कर्म का केस सामने आया है। ताजे मामले में किशोरी के साथ एक तांत्रिक ने डराकर बार-बार दुष्कर्म किया जिसे पिता के ईलाज की लिए बुलाया गया था। शरीर में दर्द और बार-बार बीमार हो रहे खाजूवाला के एक शख्स को भूत-प्रेत या किसी की ओर से तंत्र-मंत्र कर देने की आशंका हुई। ऐसे में डोरा-ताबीज करने वाले महेन्द्र मेघवाल को बुलाया गया। महेन्द्र ने घर की नाबालिग बेटी में प्रेत का साया बताया और बंद दरवाजे में उसका ईलाज करने लगा। महेन्द्र मेघवाल डोरा ताबीज के लिए पूरे गांव में पहचाना जाने लगा। खाजूवाला के इसी इलाके के एक और घर में भी उसे ईलाज की लिए बुलाया गया । वहां भूत निकालने के नाम पर युवती से दुष्कर्म किया । यह मामला सामने आने के बाद नाबालिग की मां ने अपनी बेटी से पूछताछ की तो उसने भी बंद कमरे में भूत निकालने के नाम पर बार-बार दुष्कर्म की बात बताई। पीड़िता की मां ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस न पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करने के साथ ही नाबालिग का मेडिकल मुआयना करवाया है।
