बीकानेरNidarindia.com व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में षडय़ंत्र रचकर भूखंड बेचने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में हाजी मार्केट, सूरजपुरा निवासी परिवादी हनुमानाराम पुत्र नरसीराम ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है।
परिवादी का आरोप है कि अशोक नगर निवासी हरिनाथ, किस्तुरी सिद्ध, सीता सिद्ध व रामनाथ सिद्ध ने २१ जून को प्रार्थी के साथ षडय़ंत्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और प्रार्थी को भूखंड बेचने के नाम पर551००० रुपए नकद और 500000 लाख का चैक हड़प लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कानि.सुभाषचंद्र को सौंपी है।
Post Views: 40