बीकानेरNidarindia.com देश के कई शहरों में हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। साथ ही जगह-जगह जल भराव के चलते ट्रेन के पहिए थम से गए हैं। यातायात बाधित हो रहा है। इस कारण कई ट्रेनों को आंशिक और कइयों पूरा रद्द किया रहा है।
उत्तर रेलवे के सरहिंद-नांगल डेम व चंडीगढ़-सानेह वाल रेलखंडों के मध्य भारी बारिश के कारण पानी भराव हो गया है। इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेन प्रभावित है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार (प्रारंभिक स्टेशन से) ट्रेन संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर और ट्रेन संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन 09 जुलाई को रद्द की गई थी। वहीं ट्रेन संख्या 14712, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश 10 जुलाई को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04285, दिल्ली-रेवाड़ी 10 जुलाई को रद्द रहेगी।
यह ट्रेनें रहेगी आंशिक रद्द…
ट्रेन संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश जो 09 जुलाई को बाड़मेर से रवाना हुई थी, यह बठिंडा तक ही जाएगी। ट्रेन संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन10 जुलाई को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बठिंडा से चलेगी। ट्रेन संख्या 14711, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर 10 जुलाई को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बराड़ा तक संचालित होगी।