बीकानेरnidarindia.com जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मिण्डा महाराज बैडमिंटन हॉल में नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव हुए। इस दौरान संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।
चुनाव अधिकारी बुलाकी दास किराडू के निर्देशन में संघ के अध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसमें अध्यक्ष पद पर मिश्री बाबू , सचिव नारायण दास पुरोहित और कोषाध्यक्ष हरिकिशन रंगा निर्वाचित घोषित हुए। नवनिर्वाचित सचिव नारायण दास पुरोहित ने जिला स्तरीय १९ वर्षीय प्रतियोगिता 7 व 8 जुलाई को करनी सिंह स्टेडियम में करवाने की घोषणा। इसमें इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि 6 जुलाई शाम 5 बजे तक दे सकेंगे।
कार्यकारिणी अध्यक्ष मिश्री जनागल ने आगामी माह में होने वाली प्रतियोगिता की जानकारी दी। नई कार्यकारिणी गठन पर सभी सदस्यों को महेंद्र कल्ला ने बधाई दी और खेल के प्रति अपनी सहभागिता जताई।