बीकानेरNidarindia.com श्री डूंगरगढ़ से लापता हुए एक नाबालिग छात्रा और उसकी अध्यापिका 5 दिन बाद पुलिस को चेन्नई में मिल गए हैं। चेन्नई पुलिस ने उन्हें दस्तयाब कर लिया है। बीकानेर की श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी चेन्नई पहुंच चुकी है। जल्द ही इन दोनों को बीकानेर लाया जाएगा। उक्त प्रकरण को लेकर श्रीडूंगरगढ़ सहित पूरे बीकानेर जिले में बीते दिनों से तनाव का माहौल बना हुआ था। बड़ी संख्या में लोग श्रीडूंगरगढ़ थाने के आगे धरना लगाए बैठे हैं। बाजार भी बंद हो रहे हैं, लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
मंगलवार को भी बीकानेर के कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और एसपी तेजस्विनी गौतम श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। इन दोनों अधिकारियों ने अब तक हुई कार्यवाही की जानकारी ली। इसके साथ ही आश्वस्त किया कि जल्द ही पुलिस इस मामले की तह तक पहुंच जाएगी। सूत्रों की माने तो अधिकारियों को 1 दिन पहले ही लापता छात्रा और उसकी शिक्षिका के चेन्नई में होने की जानकारी मिल गई थी, लेकिन दस्तयाब नहीं करने तक वे अधिकृत तौर पर कुछ भी कहना नहीं चाहते थे।
जारी किया था वीडियो…
गौरतलब है कि इस मामले में तीन जुलाई को दोनों (शिक्षिका और छात्रा)ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया था। इसमें अपनी मर्जी से घर छोडऩे की बात कही।