बीकानेर : हरकत में आया निगम: टैक्स की बकाया रखने वालों पर कसी नकेल, चस्पा किए नोटिस, कई दुकानें सीज,  सिंगल यूज प्लास्टिक किया जप्त  - Nidar India

बीकानेर : हरकत में आया निगम: टैक्स की बकाया रखने वालों पर कसी नकेल, चस्पा किए नोटिस, कई दुकानें सीज,  सिंगल यूज प्लास्टिक किया जप्त 

बीकानेरNidarindia.com बीकानेर नगर निगम हरकत में आ गया है। मंगलवार को अल सुबह से ही शहर की कई दुकानों को टैक्स न चुकाने के कारण सीज कर दिया। वही दूसरी ओर रानी बाजार स्थित औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं यूज एंड थ्रो आइटम देखकर जब्त किए। निगम आयुक्त ने यहां पर पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को भी फोन कर बुला लिया। इसके साथ एक.एक आइटम की छानबीन शुरू हो गई।

मॉर्डन के मार्केट में उस्ता आर्ट की छोटी-सी दुकान में कलाकारी का काम करने वाले अजमल उस्ता इस बात पर हैरान है कि वे शाम को घर गए तब तक सबकुछ ठीक और सुबह किसी ने फोन कर बताया कि आपकी दुकान सीज हो गई है। यहां आया तक निगम की टीम सीज कर जा चुकी थी। नोटिस लगा था-टैक्स बकाया है। यह टैक्स भवन मालिक पर है किराये पर दुकान वालों पर यह तो तकनीकी छानबीन में ही सामने आएगा लेकिन अजमल उस्ता की तरह म्यूजिक विजन, बाइक रिपेयर करने वाले दुकानदार भी हैरान हैं। उन सभी की दुकानों पर रात को लगाए गए तालों के ऊपर एक सील लगी है और पास में नोटिस चस्पा है।

4.24 लाख टैक्स बाकी,  दुकान सीज
बोथरा कॉम्पलेक्स, मॉडर्न मार्केट के पास लाखनसर हाउस के व्यवस्थापक नाम से यह नोटिस चस्पा किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि 4,24,686 रूपए टैक्स बकाया है। जिस कुर्क संपत्ति का जिक्र किया गया है उनमें म्यूजिक विजन, खान ऑटो रिपेयरिंग, उस्ता गोल्डन आर्ट, कोहिनूर रिपेयरिंग सेंटर लाखनसर हाऊस, स्टैंडर्ड ड्राइक्लीनर्स, ई-मित्र मोहम्मद असलम, फ्रेंड्स एग कॉर्नर, आटा चक्की, गद्दे-रजाई की दुकान शामिल है।

फैक्ट्री पर कारवाई…

रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में खुद कमिश्नर केसरलाल मीणा मौके पर पहुंच गए। यहां भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं यूज एंड थ्रो आइटम देखकर पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को भी फोन कर बुला लिया। इसके साथ एक-एक आइटम की छानबीन शुरू हो गई।
लगभग तीन घंटे की कार्रवाई में ढाई टन सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम मिले हैं। इसके साथ ही 50 किलो प्लास्टिक कैरी बैग भी पाया गया है। पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी इन प्रोडक्ट्स की मानदंडों के आधार पर जांच कर रहे हैं।
जानकारी मिली है कि निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए अंदरखाने सर्वे करवाकर कई ठिकानों को चिह्नित किया है। इसी कड़ी में मंगलवार से कार्रवाई शुरू हुई है। अगले दिनों में ऐसे कई छापेमारी की कार्रवाईयां सामने आ सकती हैं।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *