बीकानेरNidarindia.com जिले में मादक पदार्थों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। छत्तरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 20 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनसार उक्त मामले में पंजाब के फल्जिका निवासी सुभासिह पुत्र बलदेव सिह मजबी सिख उम्र38 साल, ओवालीढाब, फल्जिका पंजाब निवासी जसपाल सिह पुत्र राजेन्द्र सिह मंजबी सिख उम्र 23 और अबहोर फल्जिका पंजाब निवासी गुरदीत सिह पुत्र आत्मा सिह मंजबी सिख उम्र 20 साल निवासी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी जयकुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 18 जून को गश्त और नाकाबंदी के दौरान भारत माला रोड पर एक दूध की डेयरी के समीप खड़े तीन लोगों के बैग की जांच की तो उनमे 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त डठंल मिले जिनको जब्त कर आरोपियों से अनुसंधान चल रहा है।