बीकानेरNidarindia.comशहर में मोटरसाइकिल चोरी गिरोह सक्रिय है। पुलिस के नाक के नीचे से आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है।




खासकर पीबीएम सरीखे परिसर सेए जहां पर हर समय भीड़ रहती है। ताजा मामला भीनासर के सेठिया मोहल्ला निवासी हरिचंद पुत्र रामलाल जाट ने सदर थाने में दर्ज कराया है।
परिवादी ने पुलिस केा बताया कि 30 मई की सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच उसकी मोटरसाइकिल पीबीएम के जनाना वार्ड के आगे से कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
Post Views: 99
