बीकानेरNidarindia.com रामपुरा बस्ती गली नम्बर 18 में रहने वाली एक महिला ने अपनी पुत्रियों व तीन अन्य लोगों पर घर में चोरी का आरोप लगाया है।




परिवादी डाला देवी नायक ने नया शहर थाने में पुलिस को रिपोर्ट दी है कि वह दो मई को वो वृंदावन घूमने गई थी, तो पीछे से उसके दो बेटिया और तीन अन्य लोगों ने मिलकर उसके घर से सोने.चांदी के आभूषण, 80 हजार रूपए नकद, चेक व घर के जरूरी कागजात आदि चुराकर भाग गए।
पुलिस ने इस संबंध में भंवरसिंह उर्फ सोनू निवासी रामपुरा, रेखा नायक, सद्दाम निवाई नई रेलवे कॉलोनी, सुमन पत्नी तरूण नायक, निवासी मानसरोवर जयपुर, सुरेन्द्र निवासी 14 नम्बर सेक्टर मुक्ता प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 105
