मनोरंजन जगत : फिल्म एक्टर संदीप भोजक बता रहे है बॉलीवुड में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, देखें वीडियो... - Nidar India

मनोरंजन जगत : फिल्म एक्टर संदीप भोजक बता रहे है बॉलीवुड में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, देखें वीडियो…

-बीकानेर आए कलाकार ने निडर इंडिया से साझा किए अपने अनुभव…

बीकानेरNidarindia.com बीकानेर की इस मरुधरा ने कई प्रतिभाओं को जन्म दिया है। कला जगत की बात करें तो आज बीकानेर के कलाकार अपनी ख्याति अर्जित कर रहे हैं। ऐसे ही एक होनहार कलकार है संदीप भोजक।

बीकानेर मूल के संदीप आज बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। संदीप भोजक अब कई सीरियल और बड़े पर्दे की हिन्दी फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। रविवार को मुम्बई रवाना होने से पहले बीकानेर में ही संदीप भोजक से निडर इंडिया ने बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि आज फिल्मी दुनिया में नए कलाकारों के सामने कई तरह की चुनौतियां आती है, जिनका डटकर मुकाबला करने वाले आगे निकल लेते हैं। भोजक के अनुसार क्षेत्र चाहे कोई सा हो, प्रतिस्पर्धा और संघर्ष तो मिलेगा ही। धीरे-धीरे संघर्ष का फल मिला, पहले सीरियल मिला और आगे भी अच्छा काम मिल रहा है। फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, इसमें आपमें प्रतिभा होते हुए भी भाग्य प्रबल होने जरूरी है।

 वीर सावरकर का रोल…

संदीप ने बताया कि उनकी आने वाली नई फिल्म डॉ.हेडगेवार है, इस फिल्म में उन्होंने वीर सावरकर का रोल निभाया है। साथ ही धर्मा प्रोडेक्शन की वेब सीरीज ‘शौ टाइम’ कर रहे हैं, इसमें इमरान हाशिमी और मौनीरॉय के साथ काम कर रहे है। वहीं एक हिन्दी फिल्मी ‘आयुस्मती गीता’ की शुटिंग हाल ही में पूरी हुई है। बीते दिनों संदीप की ‘बेड बॉय, ‘रामराज्य’ सहित बड़ी फिल्में आई थी। स्टार प्लस पर धारावाहिक ‘फाल्लतू’में भी अहम रोल अदा किया था।

बीकानेर तो दिल में बसता है…

लंबे समय के बाद अपने घर बीकानेर आए संदीप भोजक ने बताया कि यह शहर उनके दिल में बसता है। यहां आने पर बड़ा शुकून सा महसूस होती है, अपनों के साथ समय बीताने का मौका मिलता है। अपनी सफलता का श्रेय संदीप अपने पिता विनोद भोजक, पत्नी सुधा भोजक और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है। संदीप ने बताया कि बीकानेर का ऐसा प्यार मिलता है कि कभी लगता नहीं कि मैं अकेला हूं।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *