बीकानेरNidarindia.com वित्तीय सुविधा पर लिया गया वाहन खुर्द-बुर्द करने का एक मामला सामने आया है। लूणकनसर निवासी परिवादी रेवन्तसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया है कि नई शिवबाड़ी रोड निवासी नरेन्द्र कुमार सेवग,



पटेल नगर निवासी ओमप्रकाश पूनिया, रामराम सा मार्ट जरिए प्रोपराइटर नरेन्द्र कुमार ने वित्तीय सुविधा पर वाहन लिया था, जिसे बिना किश्तों की राशि जमा कराए छल एवं कपटपूर्वक वाहन को खुर्द-बुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सौंप दी है।
Post Views: 104
