बीकानेरNidarindia.comदेहात कंग्रेस कमेटी की ओर से 12 मई को रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ परिसर में संभगीय आयुक्त नीरज के पवन का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।





इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ने बताया कि इस मौके पर एक शाम विकास के नाम संगीत मय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें अमन कला केंद्र के एम रफीक कादरी व अनवर अजमेरी सहित कलाकार देश भक्ति व समाज को प्रेरित करने वाले गीतों की प्रस्तुति देगें।
				 Post Views: 110
			


 
	
	
	
	 
				 
													




