बीकानेरNidarindia.com गर्मी की छुट्यिों के चलते इन दिनों बड़ी संख्या लोग हरिद्वार,ऋषिकेश सहित पहाड़ी क्षेत्रों के भ्रमण के लिए जा रहे हैं। इसको देखते हुए ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ उमड़ रही है।
खासकर बीकानेर से हरिद्वार की ओर जाने वाली ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ है, आरक्षण को लेकर मारामारी चल रही है। इसी बीच रेलवे यात्रीभार देखते हुए बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थायी बढ़ोत्तरी की है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक ट्रेन में बीकानेर से 08 से 29 जून तक एवं हरिद्वार से 09 से 30 जून तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।
इस ट्रेन में भी भीड़…
हरिद्वार के लिए बीकानेर होकर चलने वाली दैनिक ट्रेन बाड़मेर-ऋषिकेश में भी इन दिनों जबर्दस्त भीड़ है। लोगों को आरक्षण नहीं मिल रहा है। लंबी दूरी की होने के कारण ट्रेन के स्लीपर और सामन्य कोच में अत्यधिक भीड़ रहती है।