बीकानेरNidar india.com अवैध रूप से मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
नया शहर थाना पुलिस ने जंभेश्वर नगर से 09 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी दिनेश कुमार गिरफ्तार किया है। पुलिस से अवैध डोडा पोस्त के संबंध में गहन अनुसंधान कर रही हैं।
थानाधिकारी नयाशहर वेदपाल शिवराण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसने 11 अप्रेल को जम्भेश्वर नगर से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त 9 किलोग्राम सहित आरोपी दिनेश कुमार पुत्र मांगीलाल जाति बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी जीवण नाथजी की बगैची के पास को गिरफ्तार किया है। प्रकरण एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर जांच संजय सिंह थानाधिकारी कोतवाली को सौंपी गई है।
Post Views: 63