बीकानेरNidarindia.com कांग्रेस सेवादल की ओर से सोमवार शाम को वरिष्ठ नेता और भीलवाड़ा के पूर्व विधायक गोकुल प्रसाद पुरोहित की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।
सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला के अनुसार सेवादल अपनी परम्परा के अनुसार पुर्वजों की यादें सदा दिल में संयोएं रखती है। इसी कड़ी में यह श्रद्धांजलि सभा रखी गई है, यह कार्यक्रम जस्सूसर गेट के अंदर जोशी बागेची स्थित सेवादल कार्यालय में शाम 6 बजे रखा गया है। इसमें सेवादल के साथियों के साथ साथ सभी मजदूर कामगार भी हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस सेवादल के बीकानेर शहर अध्यक्ष व रेलवे कर्मचारी नेता अनिल व्यास अध्यक्षता करेंगे। वहीं शिवशंकर हर्ष, जाकिर नागौरी सहित सदस्यों की मौजूदगी रहेगी।
Post Views: 99