बीकानेरNidarIndia.com पीबीएम अस्पताल के सामने खडी एम्बुलेंस के शीशे तोडने और मारपीट करने का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है।
परिवादी लालगढ रेलवे कॉलोनी निवासी सद्दाम हुसैन ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 8 अप्रेल को शाम 7ः45 बजे सुभाषपुरा निवासी समीर पुऋ अहमद कायमखानी व उसके साथ 15-20 अन्य लोग आए और उन्होंने परिवादी के साथ मारपीट की और उसकी एम्बुलेंस के शीशे तोड दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एचसी साहबराम को सौंपी है।
Post Views: 50