बीकानेरNidarIndia.com अवैध खनन और परिवहन करने वालो के खिलाफ पुलिस ने षिकंजा कस लिया है। रविवार को पूगल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन और परिवहन करते 7 ट्रक डंफर जब्त कर 5 35 लाख का जुर्माना वसूल किया है।
महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक बीकानेर की ओर से अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व विनोद कुमार आरपीएसए वृताधिकारी वृत खाजूवाला बीकानेर के निकट सुपरविजन में विकास बिश्नोई पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना पूगल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाई गई।
इस दौरान अवैध खनन व परिवहन करते पाए जाने पर कुल 07 ट्रक डंफर जब्त किया। इस दौरान कुल 5 35 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया ।
Post Views: 52