बीकानेरNidarIndia.com हाथों में केसरिया ध्वज। माथे पर साफा। जुबां पर जयश्रीराम के जयकारे। उत्साह से लबरेज लोग।
बुधवार को शहर में कुछ ऐसा नजारा था। अवसर था हिन्दू नववर्ष पर हिन्दू जागरण मंच की ओर से निकाली गई धर्मयात्रा का। यह एमएम ग्राउण्ड से रवाना होकर गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट होते हुए भीतरी परकोटे के क्षेऋों से निकली तो माहौल भक्तियम होगया।
इसमें बडी संख्या में युवाओं, बालिकाओं, महिलाओं ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। यात्रा शाम सात बजे जूनागढ के आगे पहुंचेगी, जहां पर संतों के सान्निध्य में महाआरती होगी। इस बार याऋा में सजीव झांकियां और हनुमान चालीसा पाठ मुख्य आकर्षण रहे।
सुबह से रहा उत्साह…
धर्मयात्रा को लेकर सुबह से ही उत्साह रहा। इसका असर देखने को मिला। वहीं कोटेगेट, केईएम रोड, सार्दुलसिंह सर्किल, जोषीवाड1ा, मोहता चौक, बाहरगुवाड सहित विभिन्न मोहल्लों में धर्मयाऋा का स्वागत अभिनंदन किया गया; कई स्ािानों पर पुश्प वर्शा से स्वागत किया गया। लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्थाएं की गई।