बीकानेरNidarIndia.com जिले में एक बार फिर से कोरोना पांव पसारने लगा है। बुधवार को सुबह की रिपोर्ट में दो नए मरीज सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ.अबरार पंवार के अनुसार दो नए मरीजों में एक 33 साल की महिला है और दूसरा 30 साल का युवक है।




जानकारी के अनुसार महिला मरीज देशनोक से है, जबकि पुरूष मरीज बीकानेर के भगवानपुरा बस्ती, रानीबाजार से है। चिकित्सा विभाग की टीम ने दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली है। इसमें महिला ने अभी कोई सफर नहीं किया, लेकिन रानी बाजार निवासी युवक मरीज ने हाल ही में हनुमानगढ की यात्रा की बताई जा रही है। मरीजों को उनके घर पर ही कोरंटाइन किया गया है।
Post Views: 101
