क्राइम : अवैध रुप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई भारी मात्रा में तम्बाकू उत्पाद जब्त, नोखा में हुई कार्रवाई - Nidar India

क्राइम : अवैध रुप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई भारी मात्रा में तम्बाकू उत्पाद जब्त, नोखा में हुई कार्रवाई

बीकानेरNidarIndia.com नोखा थाना पुलिस ने मंगलवार को क्रेजी कल्चर कैफे में अवैध रूप से चलाए जा रहे हुक्का बार पर कार्रवाई की।

इस दौरान पांच जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हुक्का बार से 11 हुक्का व 302 पैकेट तम्बाकू युक्त हुक्का फलेवर जब्त किए है। नोखा थानाधिकारी ने बताया कि हुक्का बार से गिरफ्तार किए गए आरोपी संचालक मुरलीधर पुत्र जेठाराम, निवासी भगतसिंह कोलोनी, नोखा, सह संचालक हेमन्त गोयल पुत्र भंवरलाल निवासी इंद्रा कॉलोनी, नोखा हैं। इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 हजार 850 रुपए बरामद किए है। वहीं हुक्का का सेवन करने का प्रचार प्रसार कर रहे सुमित चाण्डक पुत्र मांगीलाल जाति चाण्डक निवासी कटला चौक, नन्दकिशोर राव पुत्र धर्माराम निवासी नर्सिंग सेन्टर के पास रायसर रोड व पवन कुमावत पुत्र मनीराम निवासी नर्सिंग सेन्टर के पास रायसर रोड को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने मौके पर से हुक्का बार सामग्री यधुम्रपान सामग्रीद्धए 11 हुक्का मय चिलम मय पाइप 5 अतिरिक्त हुक्का पाइप 290 बन्द पैकेट हुक्का फलेवर यतम्बाकूद्ध 12 खुला पैकेट हुक्का फलेवर यतम्बाकूद्धए 2 पैकेट खुला कोयला जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी मुरलीधर व हेमन्त गोयल कैफे में कैक व खादय सामग्री के विक्रय की आड़ में अवैध रुप से हुक्का बार चलाकर नवयुवकों को तम्बाकू युक्त हुक्का सेवन करवा रहे थे, हक्का सेवन करवाने का प्रचार प्रसार कर नवयुवकों को हुक्का सेवन के लिए प्रेरित कर रहे थे।

संचालक बिना किसी लाइसेंस व अनुमति के खाद्य सामग्री की आड़ में कैफे में अवैध तरीके से हुक्का बार चला रहे थे। कैफे में आम आदमी का आना जाना हैए जहां पर संचालक ने नो स्मोकिंग जोन घोषित करने व तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैए के कोई चेतावनी बोर्ड नही लगा रखे थे। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान धुम्रपान प्रतिषेध अधिनियम सहित विभिन्न अधिनियमों की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल…

थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद, एसआई भोलाराम, हैड कांस्टेबल रामेश्वर लाल, हैड कांस्टेबल कैलाश बिश्नोई, कांस्टेबल गणेशाराम, मूलाराम, कांस्टेबल गणेश गुर्जर, कांस्टेबल संतोष, कांस्टेबल बलवीर आदि शामिल रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *