बीकानेरNidarIndia.com आपराधिक प्रवृति के लोगों की पोस्टों को लाईक व शेयर करने और हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर समाज भय व्याप्त करने वालों परे पुलिस शिकंजा कस रही है।



ताकि शांति और कानून व्यवस्था सुचारु रहे। पुलिस ने ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश की ओर से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन साइबर क्लीन’ अभियान में वांछित अपराधियों व आपराधिक प्रवृति के लोगों को बढ़ावा देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग के ग्रुप व उनके पोस्ट स्टेटस, हथियार सहित पोस्ट आदि अपलोड कर समाज में भय व्याप्त करने वाले अपराधियों की निगरानी के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
इसमें हरि शंकर आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, दीपचंद आरपीएस वृताधिकारी वृत के निकट निर्देशन में गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोटगेट ने जयकिशन पुत्र प्रहलाद जाति नायक उम्र 18 निवासी पट्टी पेडा रानी बाजार, संजय उर्फ शन्नी पुत्र पप्पु नायक उम्र 21 साल निवासी पट्टी पेडा, सतपाल बिश्नोई पुत्र मुन्नीराम उम्र 22 साल निवासी रानी बाजार, कमल मारु पुत्र रामचन्द्र नाई उम्र 28 साल निवासी पलाना हाल पुराना बस स्टैण्ड, नोखा रोड को गिरफ्तार किया गया है।
